एकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग संकाय के वरिष्ठ फैकेल्टी और डायरेक्टर ट्रेनिंग अनिल कुमार मित्तल ने लिया इंटरनेशनल कांफ्रेंस में हिस्सा।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के माइनिंग संकाय के डायरेक्टर ट्रेनिंग,अनिल कुमार मित्तल ने इंटरनेशनल कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान माइनिंग के क्षेत्र में कई ख्यात नाम उपस्थित हुए ।सभी ने अपने विजन से इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस को सफल बनाया । कार्यक्रम 25 से 27 अगस्त तक चला। कार्यक्रम का आयोजन माइनिंग विजन 2047 के साथ किया गया और इसे माइनिंग इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ इंडिया, अहमदाबाद चैप्टर ने आयोजित किया।
 डॉ अनिल कुमार मित्तल ने हाई वॉल माइनिंग पर पेपर प्रजेंट करते हुए बताया की देश की ओपन कास्ट खदानों के लिए हाई बॉल माइनिंग ऐसी खनन तकनीक है जो न केवल उनके अस्तित्व को बनाए रखने में सहायक होगी बल्कि कम खर्च पर कोयला उत्पादन का बेहतर विकल्प भी होगा। इस तकनीक से दुर्गम क्षेत्रों में भी श्रृंखलाबद्ध कोयला निकासी हो सकेगी ।
कोयला खदानों की हाई बॉल माइनिंग की कार्य प्रणाली व दिशा निर्देश डॉ.अनिल कुमार मित्तल ने बताते हुए हाईवॉल तकनीक के दौरान पूर्व की असफलताएं तथा ओवर बर्डन की समस्याओं से निकलने के उपाय भी सुझाए ।कोयला खदानों में हाई वॉल माइनिंग के लिए गाइड लाइन क्या है ।इस पर भी उन्होंने जानकारी दी ।उनके इस पेपर को उपस्थित इंजीनियर और अन्य जनों से व्यक्तिगत सराहना मिली। कार्यक्रम के अंत में उन्हें मोमेंटो प्रदान किया गया, और खनन के क्षेत्र में उनके कार्यों को सम्मान भी दिया गया।
Comments
Popular posts
एकेएस यूनिवर्सिटी के तत्वाधान मैं पेप्टेक सिटी,सतना में तीन दिन का निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप
Image
जैव विविधता सतिति जनपद, मैहर की तृतीय बैठक संपन्न,जैव विविधता प्रबंधन के प्रस्ताव पर चर्चा
Image
एकेएस विश्वविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ सफल आयोजन ।
Image
ऐकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र कृष्णा कुमार चंद्रवंशी का चयन पेनेशिया बायोटेक कंपनी में।
Image
मेरी माटी ,मेरा देश, वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन । एकेएस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना और एहसास फाउंडेशन के संयोजकत्व में आयोजित हुआ शहीदों का सम्मान कार्यक्रम।
Image