अनुविभागीय अधिकारी पद के आड़ में निभा रहा व्यक्तिगत दुश्मनी


नवदर्शन सांख्यसागर अखबार


एसडीएम रामनगर कर रहा कुर्सी का दुरुपयोग


सतना जिले अंतर्गत (जेएल तिवारी) देते हैं धमकी, जोकि कुछ माह पहले सतना से एडवोकेट राघवेंद्र कुमार मिश्रा किसी काम से रामनगर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे।  तब एसडीएम के द्वारा अभद्रता से बात करते हुए अपमानित किया गया था। तब उनके द्वारा मामला माननीय कलेक्टर महोदय जी के पास और एसपी सतना तक पहुंचाया गया था । इसके बावजूद भी एसडीएम के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसी बात में पत्रकारों के साथ भी अभद्रता किया जाता है। जब पत्रकार गलत खबर को उनके तक पहुंचाते हैं तब वह पत्रकारों को भी बदसलूकी करते हुए अपमानित करते हैं । जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर महोदय तक सूचना लिखित में दी गई है जोकि इसके पूर्व में भी नगर परिषद के छोटे कर्मचारी को भी दूरभाष में अभद्रता से धमकी दी गई थी, जोकि उसकी खबर वायरल हुई थी सोशल मीडिया से जिसकी जानकारी माननीय कलेक्टर महोदय तक पहुंची थी, और रामनगर एसडीएम को चेतावनी दी गई थी। उसी बात को लेकर के जेएल तिवारी एसडीएम रामनगर में जनपद पंचायत सभाकक्ष में चल रही थी तभी केपी न्यूज़ एमपी हेड अपने टीम के साथ कवरेज के दौरान पहुंचे, तब रामनगर एसडीएम के द्वारा कवरेज करने से मना किया गया। आधे घंटे बाद पुनः अनुमति दी गई। जब वह अंदर जाने लगे एसडीएम के द्वारा यह कहा गया की आप फोटो खींच कर चले जाओगे। तब एमपी हेड के द्वारा यह निवेदन किया गया कि माननीय आपसे मुझे कुछ बात करना है, जानकारी लेना है तब उनके द्वारा अपमानित शब्दों में हाकर बोलते हुए कहां गया कि मैं आपको कोई भी जानकारी नहीं दूंगा आप यहां से चले जाओ जोकि के पी न्यूज़ रामनगर रिपोर्टर लाल जी शर्मा देख रहे हैं। लेकिन उनकी कार्यवाही ना करने के कारण आए दिन पत्रकारों के द्वारा सोशल मीडिया पर खबर चलाई जा रही है। इस बात को लेकर के रामनगर एसडीएम के द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी की जा रही है जोकि यह बदसलूकी दिनांक 11 फरवरी 2020 को दिन मंगलवार को की गई थी जिसकी सूचना माननीय जिला कलेक्टर महोदय तक दी गई है यदि ऐसे एसडीएम के ऊपर कारवाही नहीं की जाती है तो सभी पत्रकार गण मजबूर होकर के अनशन करेंगे।

जोकि रामनगर एसडीएम जे एल तिवारी के द्वारा अभद्रता और जलील किया गया है वह साक्ष्य के रूप में हम सभी के पास पुख्ता सबूत है।


Comments
Popular posts
जैव विविधता सतिति जनपद, मैहर की तृतीय बैठक संपन्न,जैव विविधता प्रबंधन के प्रस्ताव पर चर्चा
Image
मेरी माटी ,मेरा देश, वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन । एकेएस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना और एहसास फाउंडेशन के संयोजकत्व में आयोजित हुआ शहीदों का सम्मान कार्यक्रम।
Image
एकेएस यूनिवर्सिटी के तत्वाधान मैं पेप्टेक सिटी,सतना में तीन दिन का निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप
Image
एकेएस विश्वविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ सफल आयोजन ।
Image
ऐकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र कृष्णा कुमार चंद्रवंशी का चयन पेनेशिया बायोटेक कंपनी में।
Image