लोगो ने जताया विधायक का आभार
मैहर शहर जो हादसों का गढ़ बनते जा रहा था जिस पर मैहर के अधिवक्ता संघ और राजनीति सामाजिक संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर बार बार अवगत कराया,शहर में हुए कई हादसों ने मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी को भी झाझकोर दिया था जिस पर विधायक ने सतना कलेक्टर को पत्र लिख जल्द शहर में नो इंट्री लागू करने की मांग की विधायक के पत्र से शासन प्रशासन में सुग बु आहट तेज हुई और अंततः कलेक्टर सतना ने मैहर शहर में सुबह 7बजे से लेकर रात्रि 10बजे तक 16टन से अधिक के वाहनो को प्रतिबंधित करने का आदेश दे दिया!जिस पर मैहर आने वाले ग्रामीणों ने अपने विधायक नारायण त्रिपाठी* का आभार व्यक्त किया है|
जानिए क्या कहते है लोग
मैहर विधायक के प्रयासों ने हमेशा मैहर को नई दिशा दी है,लोगो ने पूर्व में भी ये मांग रखी थी, लेकिन जब नारायण त्रिपाठी जी के मैदान में उतरने का संकेत प्रशासन को हुआ तो उसके पहले ही शहर में नो इन्ट्री लागू हो गई!
(मनीष जैसवाल ककरा)
मैहर में हुए हादसों ने पूरे विधानसभा को डरा दिया था इस पर विधायक जी द्वारा किया प्रयास प्रशंसनीय है!
(कैलास चौधरी साढेरा)
मैहर विधानसभा में जिस प्रकार शिक्षा व्यवस्था के लिए मैहर विधायक ने प्रयास किया और अपने प्रयासों से हमेशा समाज को शिक्षित रखने के लिए नित्य नये प्रयास किये मैहर में नो इन्ट्री लगवा के विधायक जी ने हम सब छात्रों की परवाह की है!
(अभिलाष केवट)
मैहर में नो इन्ट्री लग जाने से कई लोगो की जान बचेगी हादसों में विराम लगेगा इस पर विधायक जी को कोटि कोटि आभार!
(अभिषेख कुशवाहा)
विगत कई वर्षों से शहर यातायात व्यवस्था से दवाव महसूस करता था नो इन्ट्री लग जाने से शहर को उस दवाव से निजात मिल जाएगी!
(विक्रम मालिक)
मैहर विकाससील शहरों में एक है और दिन भर के भारी वाहनों के आवागमन से शहर के कई कार्यो में रुकावट आती थी जिससे अब छुटकारा मिलेगा!
(अमर सोनी)
मैहर में हुई हृदय विदारक घटनायों ने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए थे जिसे मैहर विधायक ने संज्ञान में लेकर उस भय से हमे निजात दिलवाई है!
(अशोक वंसल)
माँ की नगरी मैहर की गलियां हादसों से खूनी होती जा रही थी जिस पर विधायक ने नेक प्रयासों ने विराम लगाया है!
(ब्रजेश रावत)
मैहर विधायक ने हमेशा मैहर हित के बारे में सोचा है मैहर में नो इन्ट्री लगवाने की पहल लोगो के जानो की रक्षा करेगी!
(सुखदेव मिश्रा)
मैहर विधायक के प्रयासों से नो इन्ट्री लग जाने के बाद मैहर प्रशासन सतर्क हो जाये और नियम का सख्ती से पहल करवाये!
(अनिल पटेल)