लकड़ी बीनने जंगल गई ,युवती को बाघ ने बनाया निवाला,क्षेत्र में दहसत का माहौल

कटनी :लकड़ी बीनने जंगल गई एक युवती के ऊपर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया ,और उसे जंगल के अंदर घसीटते हुए ले गया ,जिससे युवती की मौत हो गई बताया जा रहा है की रोशनी आदिवासी उम्र 22 वर्ष युवती बड़वारा वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत सुड्डी गांव के जंगल मे लकड़ी बीनने गई थी उसी दौरान बाघ ने उसे निवाला बना लिया।



जंगल के अंदर घसीटते हुए ले गया बाघ


वहीँ रोशनी बाघ के हमले से खुद को बचा नहीं पाई और बाघ उसे घसीटते हुए घने जंगल के अंदर ले गया काफी देर तक जब रोशनी घर वापस नहीं लौटी तो घरवालों तथा गांव वालों ने खोज शुरू की तब जंगल मे युवती का क्षतविक्षत शव बरामद हुआ।


क्षेत्र में दहसत का माहौल


वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है मौके पर वन विभाग के अधिकारी मौजूद हैं ,युवती विधवा थी जो मायके में रह रही थी


Comments
Popular posts
जैव विविधता सतिति जनपद, मैहर की तृतीय बैठक संपन्न,जैव विविधता प्रबंधन के प्रस्ताव पर चर्चा
Image
मेरी माटी ,मेरा देश, वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन । एकेएस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना और एहसास फाउंडेशन के संयोजकत्व में आयोजित हुआ शहीदों का सम्मान कार्यक्रम।
Image
एकेएस यूनिवर्सिटी के तत्वाधान मैं पेप्टेक सिटी,सतना में तीन दिन का निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप
Image
एकेएस विश्वविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ सफल आयोजन ।
Image
ऐकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र कृष्णा कुमार चंद्रवंशी का चयन पेनेशिया बायोटेक कंपनी में।
Image