भटूरा-घोरवई के बीच प्रदूषण की भेंट चढ़ रहे लोग,सतना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुम्भकर्णी नींद से कब आएगा बाहर
मैहर बदेरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटूरा और घोरवई के बीच भदनपुर-कैमोर रोड से महज50मीटर की दूरी में स्थित अमन कुशवाहा के क्रेशर से हो रहे प्रदूषण से लोगो का जीना दुश्वार हो रहा है आसपास सैकड़ो एकड़ कृषि भूमि क्रेशर से उड़ने वाली धूल की चपेट में बर्बाद हो रही है और जिले में बैठा प्रदूषण अमला दिखावे के कार्यक्रम करके प्रदूषण मुक्त करने की बात कह रहा है आखिरकार किस आधार पर प्रदूषण विभाग सतना ने इस क्रेशर को स्वीकृति दे दी! गौरतलब है कि मार्ग से निकलने वाले लोगो को भी इस क्रेशर के प्रदूषण की मार झेलनी पड़ती है चंद मिनटों में सफेद चादर चढ़ जाती है। क्रेशर संचालन के लिए जो नियम निर्धारित किए गए हैं उनका उद्देश्य क्रेशर मशीनों के आसपास रहने वाले लोग और क्रेशर के द्वारा लोगो को नुकसान पहुचाने वाले सभी कारकों से बचाना है। क्रेशर संचालन का लाइसेंस देते समय में कई दिशा निर्देशों को स्पष्ट किये जाते है। इसके साथ ही संचालक द्वारा लाइसेंस लेने के लिए नियमों का पालन करने की लिखित अनुमति दी जाती है|