130 गांव की महिलाओं में प्रजनन संबंधित परेशानी को हल करने बाली संस्था बनी आईपास

130 गांव की महिलाओं में प्रजनन संबंधित परेशानी को हल करने बाली संस्था बनी आईपास


 


मध्यप्रदेश शासन आई पास डेवलपमेंट फाउंडेशन एवं स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति भोपाल के सहयोग से मध्य प्रदेश के 5 जिलों (सतना, पन्ना,छतरपुर,डिंडौरी,शहडोल)  की 12 फैसिलिटी के 328 गांव में SEXUAL  REPORDUCTIVE HEALTH(SRH) प्रोजेक्ट संचालित किया जा रहा है इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य 15-24 वर्ष की युवा महिलाओ को प्रजनन संबंधित जानकारियों को महिला यूथ लीडर के द्वारा दिया जा रहा हैं। 
              इस के लिए एक दिवसीय संवेदीकरन कार्यशाला में आई पास डेवेलपमेंट फाउंडेशन के सीनियर स्टेट डायरेक्टर श्री राजकमल शर्मा जी एवं जिला सतना केCMHO डॉ अशोक अवधिया जी एवं सभी 5 जिलो के BMO,Dr.,BCM, BPM, Counselor एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहें ।कार्यशाला के दौरान श्री राजकमल शर्मा जी ने इस प्रोजेक्ट के पिछले 1 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी जिसमे लगभग 67000 युवा महिलाओ कोSRH पर यूथ लीडर के द्वारा जागरूक किया गया एवं 30000 महिलाओ को गांव से रेफर किया गया सामूदयिक स्वास्थ केन्द्र पर जिसमे 20000 महिलाओ को प्रजनन स्वास्थ पर उपचार एवं परामर्श दिया गया ।इस प्रोजेक्ट की एक वर्ष की उपलब्धि को भारत सरकार ने भी सराहा है। इस 1दिवसीय कार्यशाला इसके अलावा सतना जिले की 15 यूथ लीडर प्रोजेक्ट को- ओर्डिनेटर लक्ष्मण कुशवाहा, IPAS से अरुण मावलंकर जी, डॉ स्वप्निल जैन, निलेश जी, नैन्सी श्रीवास्तव ,डाटा मैनेजर श्वेता सिंह एवं सभी प्रोग्राम आफिसर उपस्थित रहे । 
15-24 आयु वर्ग की किशोरी बलिकाओ एवं महिलाओ को यौन प्रजनन स्वास्थ के मुद्दों जैसे माहवारी चक्र, प्रजनन यौन संक्रमण, परिवार नियोजन एवं सुरक्षित गर्भपात पर कम्यूनिटी मोबालाईजसन एवं स्वास्थ केन्द्र रेफरल किया जा रहा है। अभी तक 130 गांव की महिलाओं को प्रजनन सम्बन्धी समस्या से निजात दिलाने का काम संस्था द्वारा किया गया है।एवं 67000 लक्षित महिलाओ एवं किशोरियों के साथ यूथ लीडर द्वारा बैठक के माध्यम से यूथ लीडर द्वारा जागरूक किया जा चुका है एवं CHC में 20000 रेफरल किया गया है। 
             CMHO डॉ अवधिया जी ने आई पास  के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम कि सराहना की तथा कहा कि 15- 24 आयुवर्ग की किशोरी एवं महिलाओ मे यौन प्रजनन स्वास्थ के मुद्दों पर जागरुकता आई है वह अपना इलाज करवाने स्वास्थ केन्द्र जा रही हैं और अपनी स्वास्थ का ध्यान रखने लगी हैं इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सर्विस 5 गुना बढ़ गई है , अंत में सभी 12 फैसिलिटी को अच्छा कार्य करने के लिएआई पास के द्वारा स्मृति चिन्ह मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 लोगो की उपस्थिति  रही सभी का आभार प्रदर्शन स्टेट डायरेक्टरआई पास राजकमल शर्मा जी द्वारा किया गया है।


Comments
Popular posts
जैव विविधता सतिति जनपद, मैहर की तृतीय बैठक संपन्न,जैव विविधता प्रबंधन के प्रस्ताव पर चर्चा
Image
मेरी माटी ,मेरा देश, वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन । एकेएस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना और एहसास फाउंडेशन के संयोजकत्व में आयोजित हुआ शहीदों का सम्मान कार्यक्रम।
Image
एकेएस यूनिवर्सिटी के तत्वाधान मैं पेप्टेक सिटी,सतना में तीन दिन का निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप
Image
एकेएस विश्वविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ सफल आयोजन ।
Image
ऐकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र कृष्णा कुमार चंद्रवंशी का चयन पेनेशिया बायोटेक कंपनी में।
Image