रोजगार पंजीयक कार्यालय से रोजगार पंजीयक अक्सर रहते हैं नदारत

सतना
रोजगार पंजीयक कार्यालय से रोजगार पंजीयक अक्सर रहते हैं नदारत
सतना: जिले के रोजगार कार्यालय के पंजीयक वर्तमान स्थिति में सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसके रवैये ऐसे होते हो बाकी के कर्मचारियों से क्या उम्मीद की जा सकती है। रोजगार पंजीयक ए. के. सिंह जिनकी खबर उनके दफ्तर के किसी महकमे को भी नही, पूछने पर सीधा पल्ला झाड़ते नजर आते है। साथ ही अधिकारियों की अनुपस्थिति से आये दिन लोगो को लगाने पड़ रहे है चक्कर, क्या प्रशासन है इनके कृत्यों से अनभिज्ञ या जान-बूझ कर खुली छूट देकर तनख्वाह मात्र में पलने का ठेका ले रखी है प्रशासन, बात तो वही हुई, अंधेर नगरी चौपट राजा जैसी कहावत करने को आराम बोलने को राजा।  जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण स्वयं  जिला रोजगार कार्यालय सतना में देखने को मिल रही है, यह विभाग राजेन्द्र नगर गली नं. 12-13 के बीच स्थित है। क्या प्रशासन लेगी इनको आडे हाथ या ऐसे ही भौसे खाते में चलेगा, ये जिम्मेदार विभाग।


Comments
Popular posts
जैव विविधता सतिति जनपद, मैहर की तृतीय बैठक संपन्न,जैव विविधता प्रबंधन के प्रस्ताव पर चर्चा
Image
मेरी माटी ,मेरा देश, वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन । एकेएस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना और एहसास फाउंडेशन के संयोजकत्व में आयोजित हुआ शहीदों का सम्मान कार्यक्रम।
Image
एकेएस यूनिवर्सिटी के तत्वाधान मैं पेप्टेक सिटी,सतना में तीन दिन का निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप
Image
एकेएस विश्वविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ सफल आयोजन ।
Image
ऐकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र कृष्णा कुमार चंद्रवंशी का चयन पेनेशिया बायोटेक कंपनी में।
Image