विशेष खबर

इंसानियत को शर्मसार कर दिया शिक्षक गंगादीन वर्मा



सतना: शिक्षक की छवि को तार-तार कर दिया गंगादीन वर्मा। कहने को शिक्षक माता-पिता के बाद दूसरा भगवान का दर्जा प्राप्त होता है। लेकिन इन्होंने अपनी गरिमा को तार-तार करने में कोई कसर नही छोड़ा, गंगादीन वर्मा खुद एक शिक्षक होकर ऐसा घिनौना कार्य किए, जिसकी उम्मीद किसी शिक्षक  व किसी भी व्यक्ति द्वारा नही की जा सकती जो गंगादीन ने स्वयं के व्याहता पत्नी के साथ और अपने पिता के साथ कर डाला, एक पत्नी के होते, बिना उसकी मर्जी के दूसरा विवाह करना, पहली पत्नी द्वारा ऐतराज जताने पर मार पीट करना साथ ही जान से मारने की कोशिश तक की गई, और तो और इनकी कई रोचक कहानियों की भरमार है, इनके द्वारा स्वयं के पिता को अन्न के  एक-एक दाने को मोहताज कर दिया गया, साथ ही थप्पड़ और घुसो से भी स्वागत किया गया, जिससे विवश होकर स्वयं के पुत्र के खिलाफत में एक पिता ने स्वयं को न्यायालय की शरण मे जाना उचित समझा। जिसके एवज में न्यायालय द्वारा  हर माह जीवन यापन  के लिए वेतन से अंश देने का आदेश दिया। और तो कर कई बार व्याहता पत्नी को बहला फुसलाकर राजीनामे में हस्ताक्षर करवाने की कोशिश की गई, जब वो तैयार नही हुई तो उससे जबरन तलाक के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। यह कृत्य ये अपनी पहली पत्नी के साथ बार बार दोहरा रहा है । इसकी पहली पत्नी का नाम रेखा वर्मा है जिसको गंगादीन वर्मा द्वारा घर से निकाल दिया गया है। गंगादीन वर्मा पेशे से शासकीय शिक्षक है, जो शा. हाई.स्कूल खोखम अमरपाटन में पदस्थ है। सूत्रों की माने तो यह शिक्षक अपनी पत्नी को कई बार अपने घर से निकाल चुका है और कई बार अपने पिता के साथ मारपीट भी की जिसके पिता का निवास देवमऊ दलदल थाना रामपुर बघेलान जिला सतना में है, और दूसरी पत्नी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती है। और गंगादीन वर्मा रखैल के साथ अपनी जिंदगी खुशी से काट रहा है। और ये कई दफा हवालात की हवा भी खा चुका है। और वर्तमान में जमानत पर बाहर है। फिर भी इसकी अकड़ अपनी पत्नी की प्रति कम नही हुआ है।
 पत्नी से मिली जानकारी के अनुसार
 बोलता है कि मैं महीने में 2000 रुपये दूंगा, तू राजीनामा में दस्तख़त कर दे, और गांव में 2 कमरे का मकान भी बनवा दूंगा। जिससे वो लालच में आ जाये, और दस्तखत कर दे। जिससे गंगादीन स्वयं से पीछा छुड़वा सके। जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी गयी है, ये तकरीबन 25 दिन से ऊपर हो गया है लेकिन विभागीय जांच ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ होने से गंगा दींन का सीना छत्तीस इंच का और हौसला बुलंद हो गया है। क्या मिलेगी उसकी व्याहता पत्नी को न्याय ये ऐसे ही महिलाओं पर अत्याचार करने वाले को दिया जाएगा, बढ़ावा।
इनका कहना है।
हमारे  से दूरभाष द्वारा पूरे मामले के जानकारी देते हुए मामले को संज्ञान में लेने को लेकर पूछा गया तो.............
जिला शिक्षा अधिकारी सतना द्वारा फोन नही उठाया गया, जिसमे गंगादीन और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भी साठ गांठ होने की सम्भावना होनी मानी जा रही है ।


Comments
Popular posts
जैव विविधता सतिति जनपद, मैहर की तृतीय बैठक संपन्न,जैव विविधता प्रबंधन के प्रस्ताव पर चर्चा
Image
मेरी माटी ,मेरा देश, वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन । एकेएस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना और एहसास फाउंडेशन के संयोजकत्व में आयोजित हुआ शहीदों का सम्मान कार्यक्रम।
Image
एकेएस यूनिवर्सिटी के तत्वाधान मैं पेप्टेक सिटी,सतना में तीन दिन का निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप
Image
एकेएस विश्वविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ सफल आयोजन ।
Image
ऐकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र कृष्णा कुमार चंद्रवंशी का चयन पेनेशिया बायोटेक कंपनी में।
Image