सतना
रामनगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत टेगाना सहकारी समिति के कोटेदार अरविंद कुमार पटेल के द्वारा नहीं खोला जा रहा है, जिसमें वही की महिला शिवकुमारी रावत के द्वारा यह बताया गया कि 3 माह पहले मुझे अति गरीबी का पीला कार्ड बना हुआ है जिसमें मुझे 35 किलो खाद्यान्न दिया जाता था अबे मुझे सेल्समैन अरविंद पटेल के द्वारा 10kg चावल एवं 20 केजी गेहूं दिया जाता है जोकि मेरे पूछने पर उनके द्वारा यह कहा गया कि शासन के तरफ से आदेश एवं नियम हो चुका है कि अति गरीबी वालों को 30 किलो ही का खाद्यान्नदिया जाए ऐसा हो सकता है कि कई ऐसे अति गरीबी कार्ड बना होगा जो सेल्समैन अरविंद पटेल के द्वारा गरीबों के साथ घोर अत्याचार किया जा रहा है जो शासन के दिए हुए नियमों के खाद्यान्न को काटकर अपने पेट भरने का कार कर रहा है शासन-प्रशासन ऐसे लापरवाह सेल्समैन अरविंद पटेल के ऊपर कड़ी से कड़ी जांच करें और कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी करें जो कि अपने ही आदतों में सेल्समैन सुधार कर सके
जोकि 23 अक्टूबर 2019 को सेल्समैन अरविंद पटेल से दूरभाष में बात की गई तब उनके द्वारा यह बताया गया कि मैं टैग्ना ग्राम पंचायत कोटे में हूं जब वहां पहुंचा गया तो समय 12:30 बजे सहकारी समिति की दुकान टैग्ना की बंद पाई गई ऐसे लापरवाह है सेल्समैन अरविंद पटेल
राजमणि पांडे की रिपोर्ट