(नवदर्शन सांख्यसागर अखबार)
झाँसी..!!!
झाँसी..!!!
सामाजिक संस्था नव-प्रभात""कृति""के तत्वाधान में अपराध मुक्त भारतीय राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से अनवरत रूप से संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों की श्रंखला में महिला हेल्प लाइन ""वेदना एक-दर्द(झाँसी)"" की महिला सदस्याओं द्वारा अनुशासित व प्रतिष्ठत विद्यालय ""क्राइस्ट द किंग एकेडमी (C. K. C ACADEMY).,झाँसी!!! में आयोजित शिक्षार्थी जन जागृति आत्मरक्षा कार्यशाला गुड-टच बेड- टच का शुभारम्भ संस्था द्वारा सभी शिक्षार्थियों.,माता -पिता व् अध्यापक बन्धुओ से""शिक्षार्थी सजगता संग सुरक्षित भविष्य"" नीति अपनाने की दिशा मेंअनिवार्य रूप से गतिशील होने के आह्वान के साथ किया गया।
कार्यशाला के अतिथिगण विद्यालय प्रधानाचार्य ""फादर रोनाल्ड डिसूजा जी"" उपस्थित रहे।
कार्यशाला की अध्यक्षता महिला हेल्प लाइन समूह अध्यक्षा ""रूपम अग्रवाल जी"" ने की।
कार्यशाला में समूह संयोजिकाओ ने सभी मासूम छात्र छात्राओं को अलग अलग समूह रूप में विभक्त करते हुए अनेक शिक्षाप्रद लघु कहानियों संग खिलौना गुड़िया के माध्यम से गुड़ टच बेड टच बताते हुए अपराध व् अपराधी की मंशा को समझाया एवं दैनिक जीवनचर्या में मोबाइल फोन व् सोशल मीडिया उपयोग के समय सुरक्षित रहने के लिए संकल्प बिंदुओं व् अनेक महत्वपूर्ण प्रमुख तथ्यो पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला में समूह संयोजिकाओ ने सभी शिक्षार्थियों को घर व् बाहर के नर पिशाची अपराधियो द्वारा किये जाने वाले गुड-टच बेड-टच,छेड़ छाड़, अभद्रता,अशिष्टता सम्बन्धी अपराध व् अपराधी की मंशा को समझाते हुए ज्वलनशील स्प्रे,मिर्ची पाउडर साथ में रखने के साथ साथ आपातकालीन सुरक्षा नंबर पुलिस विभाग-100.,चाइल्ड हेल्प लाइन-1098 को अनिवार्य रूप से याद रखने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया।
कार्यशाला में समूह संयोजिकाओ ने उच्च कक्षा में अध्यनरत सभी छात्राओं को सुरक्षित रहने के संकल्प बिंदु समझाते हुए अपनी उम्र से छोटे छोटे बच्चो को सुरक्षा जाग्रति प्रदान करने के लिए उत्साहवर्धित करते हुए सुरक्षा संकल्प बिन्दुओ की जन जागृति पम्पलेट वितरित किये गए।
छात्र छात्राओं के सशक्तिकरण कार्यशाला में
अतिथिगण समूह संयोजिकाओ ने सभी को उदबोधित करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन मासूम बेटियो व् नारी अस्मिता से दुर्व्यवहार की घटनाओं की अधिकता के कारण दुष्कर्मी कुकर्मी होती भारतीय संस्कृति में अपने परिवार की मासूम बेटियो को बचा पाने की चाहत आज हर माता पिता की चिंता का प्रमुख कारक है। ऐसे समय में सभी माता पिता व् अध्यापक बन्धुओ का ये प्रमुख दायित्व है कि वह अपने बच्चो में आत्म सुरक्षा के प्रति नियमित जागृति प्रदान करने के लिए संकल्पित हो ताकि सुरक्षित संकल्प बिंदुओं को याद रख कर सभी मासूम बच्चियां अपनी सुरक्षा स्वयं करने के लिए प्रेरित होकर जन जन के लिए भी प्रेरणादायक सिद्ध हो सके ।
सह-संचालन विद्यालय प्रशिक्षिका ""रीना जैकब जी"" ने किया।
कार्यशाला का मुख्य संचालन समूह संयोजिका ""मृदुला अग्रवाल जी"" एवम ""स्वाति निगम जी ""ने संयुक्त रूप से किया।
अंत में अनुशासन प्रभारी ""सौरभ अवस्थी जी"" ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यशाला में विद्यालय के समस्त शिक्षर्थियो, प्रशिक्षक स्टाफगण,व् महिला सदस्याओ का विशेष सहयोग व् योगदान सराहनीय रहा।
महिला हेल्प लाइन
""वेदना एक-दर्द""(झाँसी/आगरा)
व्हाटसएप्प-9889744303