त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: सतना जिले की सिर्फ 39 प्रतिशत ग्राम पंचायतें होंगी अनारक्षित
सतना। सामान्य निर्वाचन वर्ष 2019-20 के प्ररिप्रेक्ष्य में त्रि-स्तरीय पंचायतों के परिसीमन का काम पूरा हो गया है। जो स्थितियां निकल कर सामने आई हैं उनमें कुल 693 पंचायतों में से महज 39 फीसदी पंचायतें ही अनारक्षित होंगी। शेष पंचायतें आरक्षित श्रेणी में रखी गई हैं। आरक्षित पंचायतों की स्थिति देखें तो 19 फीसदी पंचायतें अनुसूचित जाति, 17 फीसदी अनुसूचित जनजाति और 25 फीसदी पंचायतें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई है।
आसन्न त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन वर्ष 2019-20 को लेकर ग्राम, जनपद और जिला पंचायत एवं वार्डों का परिसीमन पूरा हो गया है। ग्राम पंचायतों के परिसीमन की स्थितियों को अगर देखें तो जिले की कुल ग्राम पंचायतें जिनका परिसीमन किया गया है उनकी संख्या 393 है। इनके निर्वाचन क्षेत्र अर्थात कुल वार्ड 11799 के आरक्षण की स्थिति देखें तो 5068 वार्ड अनारक्षित रखे गए हैं। अर्थात 43 फीसदी वार्ड अनारक्षित हैं। इन अनारक्षित वार्डों में 2301 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए है ।