मामला जवा थाना अंतर्गत का
जवा थाना अंतर्गत बीते शुक्रवार दर्दनाक हादसा उस वक्त हो गया जब सड़क से जा रहें एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और ट्रक सहित चालक मौके से फरार हो गया जिसे सुचना के बाद जवा थाना प्रभारी पवन शुक्ला के सुझबुझ से घेराबंदी कर गाड़ी सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अकौरी निवासी कन्हैयालाल शुक्ला उम्र लगभग 70 वर्ष जो सड़क मार्ग से किसी काम के लिए जा रहा था तभी चिल्ला की तरफ से आ रहीं तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक UP78CN0953 द्वारा ठोकर मार देने से गंभीर घायल हो गया जिसे तुरंत उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवा ले जाया गया। जहाँ से रीवा संजय गांधी के लिए रेफर किया गया था परन्तु बुजुर्ग व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर आज शव का पीएम कराया तथा शव को परिजनो के हवाले सौंपा गया। जवा पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाहीं करीं जा रहीं हैं।