सतना शहर के भरहुतनगर में पानी से डबडबाया क्षेत्र जन जान्य हो रहे क्षतिग्रस्त

आशीष गुप्ता की रिपोर्ट


सतना न्यूज़: स्मार्ट सिटी सतना की पॉश कालोनी भरहुत नगर का नजारा जो जरा सी बारिश में तालाब में तब्दील होते जरा भी समय नही लगता,भरहुत की अगर बात की जाय तो यहां बर्दाडीह,शुक्ला मोहल्ला,बिरला,घूरडांग,भर्जुना गाँव आदि मोहल्लों और ग्रामीण का पानी आता है,इसलिए जरा सी बारिश में समूचा भरहुत नगर तालाब में तब्दील हो जाता है।नगर निगम का ऐसा कोई कर्मचारी,अधिकारी नही बचा जो भरहुत नगर आया न हो और यहाँ की स्थिति से अनजान हो,निश्चित रूप से भरहुत नगर के इस हालात को नजरअंदाज किया गया तो आने वाले समय मे भयावह स्थित से इनकार नहीं किया जा सकता है।


Comments
Popular posts
जैव विविधता सतिति जनपद, मैहर की तृतीय बैठक संपन्न,जैव विविधता प्रबंधन के प्रस्ताव पर चर्चा
Image
मेरी माटी ,मेरा देश, वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन । एकेएस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना और एहसास फाउंडेशन के संयोजकत्व में आयोजित हुआ शहीदों का सम्मान कार्यक्रम।
Image
एकेएस यूनिवर्सिटी के तत्वाधान मैं पेप्टेक सिटी,सतना में तीन दिन का निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप
Image
एकेएस विश्वविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ सफल आयोजन ।
Image
ऐकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र कृष्णा कुमार चंद्रवंशी का चयन पेनेशिया बायोटेक कंपनी में।
Image