आशीष गुप्ता की रिपोर्ट
सतना न्यूज़: स्मार्ट सिटी सतना की पॉश कालोनी भरहुत नगर का नजारा जो जरा सी बारिश में तालाब में तब्दील होते जरा भी समय नही लगता,भरहुत की अगर बात की जाय तो यहां बर्दाडीह,शुक्ला मोहल्ला,बिरला,घूरडांग,भर्जुना गाँव आदि मोहल्लों और ग्रामीण का पानी आता है,इसलिए जरा सी बारिश में समूचा भरहुत नगर तालाब में तब्दील हो जाता है।नगर निगम का ऐसा कोई कर्मचारी,अधिकारी नही बचा जो भरहुत नगर आया न हो और यहाँ की स्थिति से अनजान हो,निश्चित रूप से भरहुत नगर के इस हालात को नजरअंदाज किया गया तो आने वाले समय मे भयावह स्थित से इनकार नहीं किया जा सकता है।