रामनगर सतना -- रेत का अबैध परिवहन रामनगर मे दिन रात चल रहा । रेत से भरी हुई ओभर लोड गाडियां दिन भर रामनगर मे परिवहन करती है । बिना विल्टी पीटपास के जोरो से चल रहा रेत का कारोबार । जब की रेत का परिवहन प्रतिबंधित है प्रतिबंध के बाबजूद ओभर लोड स्थिति पर गाव की प्रधानमंत्री को नुक्शान कर ।प्रशासनिक अधिकारियों के नजरो तले फल फूल रहा रेत का अबैध कारोबार नही लग रही इस पर कोई लगाम ।
रेत के परिवहन मे नही कोई पाबंदी चल रहा रेत का परिवहन।