मध्‍यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल, डीजल और शराब पर बढ़ाया पांच फीसदी वैट

महंगाई की  मार झेल रही जनता पर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट (वेल्यू एडेड टैक्स) बढ़ाकर और दबाव बढ़ा दिया है।


शुक्रवार रात बारह बजे से प्रदेश में पेट्रोल, डीजल और शराब पर पांच-पांच फीसदी वैट टैक्स बढ़ गया हैं । इससे प्रति लीटर औसत पेट्रोल दो रुपए 91 पैसे और डीजल दो रुपए 86 पैसे महंगा हो जाएगा। सरकार को इस कदम से महीने में 225 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी।


वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आर्थिक संसाधनों की जरूरत को देखते हुए यह कदम उठाया है। अब प्रदेश में पेट्रोल पर प्रति लीटर वैट 28 से बढ़कर 33 प्रतिशत हो जाएगा।


वहीं, डीजल पर वैट 18 की जगह 23 प्रतिशत की दर से वसूला जाएगा। शराब पर वैट पांच से बढ़ाकर दस प्रतिशत किया गया है। गौरतलब है कि इसके पहले सात जुलाई को पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार ने दो-दो और राज्य सरकार ने दो-दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था।


Comments
Popular posts
जैव विविधता सतिति जनपद, मैहर की तृतीय बैठक संपन्न,जैव विविधता प्रबंधन के प्रस्ताव पर चर्चा
Image
मेरी माटी ,मेरा देश, वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन । एकेएस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना और एहसास फाउंडेशन के संयोजकत्व में आयोजित हुआ शहीदों का सम्मान कार्यक्रम।
Image
एकेएस यूनिवर्सिटी के तत्वाधान मैं पेप्टेक सिटी,सतना में तीन दिन का निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप
Image
एकेएस विश्वविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ सफल आयोजन ।
Image
ऐकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र कृष्णा कुमार चंद्रवंशी का चयन पेनेशिया बायोटेक कंपनी में।
Image