स्कूल प्रबंधन की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई। मैहर रीवा रोड टमस नदी के पुल के ऊपर स्कूल बस और डंपर की भिड़ंत के बाद मामले का हुआ खुलासा। गांधी विद्यालय स्कूल में पदस्थ शिक्षक गौतम चला रहे थे बस। ये स्कूल में शिक्षक भी है और स्कूल की बस के ड्राइवर भी, या यह कह सकते हैं कि ड्राइवर ही स्कूल में शिक्षक है। स्कूल बस में क्षमता से काफी ज्यादा बच्चे बैठे हुए थे
● टमस नदी पुल पर आज दो स्कूल की बस सड़क दुर्घटना की शिकार हुई। बस में न तो आग बुझाने का यंत्र था और न ही कंडक्टर। लापरवाह ड्राइवर के चलते घटी घटना
बस और ट्रक की जोरदार टक्कर