बबली कोल गैंग का कैजुअल मेम्बर गिरफ्तार

नाम लाली उर्फ सुशील पिता मालिक कोल उम्र 20 साल, निवासी हरसेड थाना धारकुंडी।
अपराध न, 108/19 धारा 212,216 ipc 25/27 arm act, 11/13 ad act में आज दिनांक 21,9,19 को दोपहर 1 बजे हरदी के पियारा कगार जंगल से घर आती वक्त गिरफ्तार किया गया।
एवं
थाना धारकुंडी के अवधेस दिवेदी हरसेड वाले अपहरण अपराध न, 94/19 धारा 364 क, 34 ipc, 25,27 arm act, 11,13 ad act, में अभी संदेही है।अपराध विवेचना में हैं।आरोपी 2 दिन की रिमांड पर है।
*विवरण*
वर्तमान में हुए बबली लवलेश गैंग के एनकाउंटर के दौरान आरोपी लाली गैंग के पास जंगल जाते समय गैंग के पास पहुचते ही गोलियों चलने लगी तो आवाज सुन कर भाग गया था और आज दिनांक तक छुपता रहा था,जो आज घर आते समय गिरफ्तार हो गया।


Comments
Popular posts
जैव विविधता सतिति जनपद, मैहर की तृतीय बैठक संपन्न,जैव विविधता प्रबंधन के प्रस्ताव पर चर्चा
Image
मेरी माटी ,मेरा देश, वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन । एकेएस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना और एहसास फाउंडेशन के संयोजकत्व में आयोजित हुआ शहीदों का सम्मान कार्यक्रम।
Image
एकेएस यूनिवर्सिटी के तत्वाधान मैं पेप्टेक सिटी,सतना में तीन दिन का निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप
Image
एकेएस विश्वविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ सफल आयोजन ।
Image
ऐकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी के छात्र कृष्णा कुमार चंद्रवंशी का चयन पेनेशिया बायोटेक कंपनी में।
Image